Skip to main content

What is .Net Technology

Define Dot Net Technology

Microsoft .NET एक software Framework है जो की अलग अलग programming languages मे develop की गयी applications को execute or run करने के लिए common platform provide करता है | In short यह एक Framework जिसकी help से Windows applications को develop and run किया जा सकता है |
इस software framework मे बहुत सारी class library होती है जिनको कीFramework Class Library (FCL) कहा जाता है एवेम ये बहुत सारी programming languages मे language interoperability provide करता है | यहाँ पर languages interoperability का मतलब है की हर language दूसरी language मे लिखा हुआ code use कर सकती है | जो programs .NET Framework के लिए लिखे होते है वो Common Language Run-time (CLR) के software environment मे execute होते है | CLR एक application virtual machine होती है जो की security, memory management, and exception handling services provide करती है | CLS (Common Language Specification), FCL ऐवम CLR मिलकर .NET Framework बनाते है |
Microsoft का goal है की individual and business users को applications and computing devices पर interoperable and Web-enabled interface provide करना ऐवम computing activities को Web browser-orient बनाना | Actually .Net Framework को design किये जाने के main objectives थे
1.      Object oriented programming environment provide करना |
2.      अलग अलग application (जैसे की window based and web based application) को develop करने के लिए environment provide करना |
3.      ये ensure करना की .Net framework based code किसी दूसरे code मे integrate हो सके |
4.      .NET Tools – 
5.      Windows software को develop करने के लिए Visual Studio .NET tool को design किया गया जो की डेवेलोपेर्स को .net support करने वाले किसी भी platform पर run होने वाली standalone विंडोज ऍप्लिकेशन्स, interactive वेब साइट्स, वेब ऍप्लिकेशन्स, and वेब सर्विसेज create करने के लिए integrated development environment (IDE) provide करता है |
What are the benefits of .NET Technology?
1.      Windows software के लिए .NET आज की date मे best platform है जिसकी help से fast, best and secure software design किये जा सकते है |
2.      .NET multiple programming languages and Service Oriented Architectures (SOA) को support करता है |
3.      Developers के लिये .NET, Web software & services and Windows desktop applications build करने के लिए integrated set of tools provide करता है |
4.      Companies मे software development के लिए .NET stable, scalable and secure environment है |
5.      End-users के लिए .NET मे बने हुए software ज्यादा reliable ऐवम secure hone के साथ साथ ज्यादा compatible होते है ऐवम ये अलग अलग devices जैसे की laptops, Smartphones and Pocket PCs पर आसानी से support करते है |
6.      .Net मे बहुत सारे supporting tools होते है जो की developers को .net application and component बनाने मे help करते है |
7.      Important facts about .Net –
8.      .Net Developer – Microsoft 
9.      Beta Version Release (.NET 1.0) – Nov 2000
10. First Release (.NET 1.0) – Feb 2002
11. Supported OS – Windows 98, NT, XP and all latest version of Windows 
12. Last Released version – 4.6.2
13. Latest Visual Studio Version – 2015 Update 3
14. Preview Release – 2017 RC 

Comments

Popular posts from this blog

वर्ड प्रोसेसिंग क्या है ?

वर्ड प्रोसेसर एक सॉफ्टवेर पैकेज है जिसकी मदद से हम एक डॉक्यूमेंट को हाथ से बनाने की अपेक्षा शीघ्र बना सकते हैं, उसमें बदलाव कर सकते हैं, उसे प्रिन्ट कर सकते हैं और सेव कर सकते हैं । एक डॉक्यूमेंट को बनाने का अर्थ है - की-बोर्ड से टाइप करना, डॉक्यूमेंट में स्पैलिंग की गलतियों को ठीक करना, शब्दों को मिटाना और डालना, वाक्यों या पैराग्राफ को जोड़ना आदि । वर्ड प्रोसेसिंग की निम्नलिखित विशेषताएँ है : टाइप किये टेक्स्ट में आसानी से बदलाव लाया जा सकता है । शब्द और वाक्य सरलता से जोड़े, हटाये और बदले जा सकते हैं । पैराग्राफ या टेक्स्ट को एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाया जा सकता है । मार्जिन और पेज की लम्बाई आवश्यकतानुसार व्यवस्थित की जा सकती है । स्पैलिंग की जाँच और त्रुटियों का निदान स्पैल चैक सुविधा से किया जा सकता है । बहुत से डॉक्यूमेंट एक किये जा सकते हैं । मेल मर्ज सुविधा के प्रयोग से एक ही पत्र अलग-अलग नामों और पतों से प्रिन्ट किया जा सकता है |

मेल मर्ज क्या है ?

मेल मर्ज (Mail Merge) सुविधा से हम व्यक्तिगत पत्र, पत्रों के लिए लिफाफे और मेलिंग लिस्ट में लिखे प्रत्येक व्यक्ति के मेलिंग लेबल तैयार कर सकते हैं । कई बार हमें एक जैसे पत्र अनेक नामों और पतों के साथ भेजने होते है । हमारी इस समस्या का समाधान मेल-मर्ज सुविधा में है । मेल-मर्ज सुविधा के प्रयोग से आप अनेक पत्रों को भेज सकते हैं, मेलिंग लेबल बना सकते हैं तथा अलग-अलग नाम तथा पते लिख सकते हैं । मेल मर्ज के तीन भाग (Components) होते है : मुख्य दस्तावेज (Main Document) : मेल मर्ज में उच्च दस्तावेज ही सार्वजनिक पत्र होता है जिसमें मर्ज को चलाने के लिए निर्देश होते हैं । इसमें सामान्य टेक्स्ट के साथ फील्ड के नाम होते हैं । मुख्य दस्तावेज में सूचनाओं ठीक वैसी ही रहती हैं । वर्ड मर्ज दस्तावेजों में उन विशेष स्थानों, नामों और पतों का प्रवेशन करता है । मर्ज दस्तावेज में शब्दों को डालने से पहले आपको मुख्य दस्तावेज में फील्ड के नामों का प्रवेशन करना चाहिए । फील्ड नेम (Field Name) : फील्ड नेम इस बात की और संकेत करता है कि बदली जाने वाली सूचनाओं का प्रवेशन कहाँ होना है । डाटा सोर्स में, फील्ड...

इन्टरनेट क्या है ?

इन्टरनेट का मतलब उच्चस्तरीय कम्प्यूटर का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक-दूसरे से जुड़ाव है । ये जुड़ाव नेटवर्क केबलों, टेलीफोन केबलों, माइक्रोवेव डिश, सैटेलाइट और अन्य प्रकार के आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के द्वारा सम्भव किया जाता है । इन्टरनेट विश्व के विभिन्न नेटवर्कों से सम्बन्ध रखने वालों हजारों कम्प्यूटर का एक जुड़ाव है । इससे नेटवर्किंग के माध्यम से विश्व में किसी भी जगह से विभिन्न प्रकार की सूचनाओं में भागीदारी की जा सकती है । अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो  हमारे पोस्ट को शेयर करे कमेंट करे और हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब ज़रूर कर ले जिसे आप सारे अप-डेट्स  पा सके सबसे पहले ।

मेमोरी क्या है ?

मेमोरी कम्प्यूटर का बुनियादी घटक है । यह कम्प्यूटर का आंतरिक भंडारण क्षेत्र है । केन्द्रीय प्रोसेसिंग इकाई (CPU) को प्रोसेस करने के लिए इनपुट डाटा एवं निर्देश चाहिए, जो की मेमोरी में संग्रहित रहता है । मेमोरी में ही संग्रहित तथा निर्देश का प्रोसेस होता है, तथा आउटपुट प्राप्त होता है । अतः मेमोरी कम्प्यूटर का एक आवश्यक अंग है । मेमोरी बहुत सारे सेल में बँटे होते है जिन्हें लोकेशन कहते हैं । हर लोकेशन का एक अलग लेबल होता है जिसे एड्रेस कहते हैं । मेमोरी दो प्रकार के होते हैं : प्राथमिक मेमोरी (Primary Memory) : प्राथमिक मेमोरी को अक्सर मुख्य मेमोरी भी कहते हैं, जो कम्प्यूटर के अन्दर रहता है तथा इसके डेटा और निर्देश का CPU द्वारा तीव्र तथा प्रत्यक्ष उपयोग होता है । सहायक मेमोरी (Secondary Memory) : इसे सहायक तथा बैंकिंग स्टोरेज मेमोरी भी कहते हैं । चँकि मुख्य मेमोरी अस्थाई तथा सीमित क्षमता वाले होते हैं इसलिए द्वितीयक मेमोरी को बड़ी मात्रा में स्थायी डेटा मेमोरी के रूप में इस्तेमाल करते हैं । ज्यादातर इसका उपयोग डेटा बैकअप के लिए किया जाता है । CPU को वर्तमान में जिस डेटा की...